पिथौरागढ़:भारत और नेपाल में लॉकडाउन के चलते जिले में फंसे नेपाली नागरिकों का इंतजार और लंबा हो गया है. नेपाल सरकार ने 7 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. लॉकडाउन बढ़ने से नेपाली नागरिक खासे निराश हैं. नेपाल सरकार ने पांचवीं बार लॉकडाउन बढ़ाया है. इससे पहले नेपाल ने 28 अप्रैल तक लॉकडाउन किया था.
ऐसे में नेपाली नागरिक कल यानी मंगलवार को स्वदेश वापसी की उम्मीद लगाए हुए थे. पिथौरागढ़, धारचूला, जौलजीबी और बलुआकोट में डेढ़ हजार से अधिक नेपाली नागरिक रुके हुए हैं. लॉकडाउन बढ़ने से पिथौरागढ़ जिले में फंसे नेपाली मजदूरों की मुश्किलें और बढ़ गईं हैं. नेपाली मजदूरों ने नेपाल सरकार से अपने नागरिकों की वतन वापसी की मांग की है.