बेरीनाग:तहसील बेरीनाग से 10 किलोमीटर दूर राईगढ़स्यारी में शुक्रवार देर शाम को एक मजदूर ललिता प्रसाद पैदल मार्ग से जा रहा था. तभी उसका पैर फिसल गया और मजदूर खड़िया खान में जा गिरा. जिससे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. खडिया खान में काम कर रहे मजदूरों ने घायल को 108 की मदद से बेरीनाग अस्पताल लाए. अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद घर में मातम का माहौल है. बताया जा रहा है कि मृतक के तीन बेटियां और एक बेटा है.