पिथौरागढ़ः पूरे देश में आगामी 21 मार्च को रंगों का त्योहार होली मनाई जाएगी. हर जगह होली की धूम मची हुई है. इसी के तहत पिथौरागढ़ की पारंपरिक कुमाऊंनी होली में इनदिनों राग और रंगों का तालमेल देखने को मिल रहा है. कुमाऊंनी होली को लेकर होल्यार राग और रंगों में पूरी तरह सराबोर हैं. बसंत पंचमी के दिन से शुरू हुई बैठकी होली के साथ खड़ी होली की धूम मची हुई है. ढोल-दमाऊ और हुड़के की धुन पर नाचते गाते हुए होल्यार घर-घर जाकर लोगों की सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं.
बता दें कि उत्तराखंड की कुमाऊंनी होली का अपना ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है. इस ऐतिहासिक कुमाऊंनी होली को मनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. माना जाता है कि 15वीं शताब्दी में चंद शासनकाल में चंपावत के चंद राजाओं के महल और इसके आस-पास स्थित काली-कुमाऊं, सुई और गुमदेश से कुमाऊंनी होली की परम्परा का उद्भव हुआ था. कुमाऊं क्षेत्र में इसके प्रचार-प्रसार में चंद राजवंश का योगदान माना जाता है.
स्थानीय मामलों के जानकार पदमादत्त पंत का कहना है कि कुमाऊंनी होली में अबीर और गुलाल के साथ बैठकी और खड़ी होली गायन की शास्त्रीय परंपरा चंद शासनकाल से चली आ रही है. राग और रंगों के साथ होली का तालमेल कुमाऊंनी होली के अलावा और कहीं भी देखने को नहीं मिलता है.