उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं में दीपावली पर ऐपण बनाने की परंपरा, सजाए जाते हैं दहलीज और मंदिर - दीपावली पर ऐपण और रंगोली बनाने की परंपरा

दिवाली पर कुमाऊं के घरों को ऐपण से सजाया जाता है. दीपावली में ऐपण बनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. हालांकि अब आधुनिक दौर में ऐपण का बाजारीकरण हो चुका है.

Pithoragarh
पिथौरागढ़

By

Published : Nov 4, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Nov 4, 2021, 4:57 PM IST

पिथौरागढ़: कुमाऊं में दीपावली के मौके पर ऐपण बनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. शहरीकरण के चलते भले ही अब ऐपण पारंपरिक तरीके के बजाए रेडीमेड बाजार में बिकने लगे हैं. लेकिन, कुमाऊं में होने वाले किसी भी शुभ कार्य में हाथ से बनाए एपणों का महत्व आज भी बरकरार है.

ऐपण यानी रंगों से भरी पंक्तियां. महाराष्ट्र से शुरू हुई रंगोली, बंगाल में अल्पना, दक्षिण भारत में कोलम और उत्तराखंड में ऐपण के नाम से जानी जाती है. कुमाऊं में होने वाले प्रत्येक तीज-त्योहारों में इन ऐपणों का खास महत्व है. दीपावली के मौके पर ये ऐपण घरों की चौखटों और मंदिरों में सजाए जाते है और आंगन और घर में लक्ष्मी के पैर बनाए जाते हैं. आधुनिक दौर में समय की कमी के चलते ऐपणों को बनाने के लिए गेरू, कमेट और लाल मिट्टी के बजाए पेंट और ब्रुश का इस्तेमाल किया जाने लगा हो. लेकिन कुमाऊं के सभी घर दीपावली के मौके पर इन ऐपणों के रंगों में रंगीन नजर आते हैं.

कुमाऊं में दीपावली पर ऐपण बनाने की परंपरा

दीपावली के मौके पर महिलाएं इन ऐपणों को पूरी लगन से अपने-अपने घरों में सजाती है. दिखने में भले ही ये ऐपण आसान नजर आते हैं, लेकिन इन्हें बनाने में ग्रहों की स्थिति का खास ख्याल रखा जाता है. कहा जाता है कि शुभ अवसरों पर इन ऐपणों को बनाने से घर में खुशहाली और सुख-समृद्धि आती है. आज के बाजारवादी दौर में इन ऐपणों का भी बाजारीकरण हो गया है.

ये भी पढ़ेंः दीपावली पर गन्ना पूजन का विशेष महत्व, मां लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न, जानें क्या है इससे जुड़ी कथा

अब मार्केट में भी तरह-तरह के मनभावन ऐपण सस्ते दामों में उपलब्ध होने लगे हैं. लोग अपने समय और खर्चे की बचत के लिए धीरे-धीरे बाजारी एपणों की और आकर्षित होने लगे हैं. ऐपणों के प्रति पहाड़ी जनमानस के लगाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राज्य से बाहर रहने वाले प्रवासी भी बाजार में मिलने वाले ऐपणों को खरीदकर प्रदेश ले जाते हैं.

ऐपण एक ऐसी लोककला है जो बिना किसी संरक्षण के पीढ़ी दर पीढ़ी लगातार समृद्ध होती जा रही है. इस लोककला को जिंदा रखने में महिलाओं की भी अहम भूमिका रही है. महिलाओं की बदौलत ही आज कुमाऊं में होने वाले प्रत्येक शुभ कार्यों में ये ऐपण हर घर की दहलीज में नजर आते हैं.

Last Updated : Nov 4, 2021, 4:57 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details