उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पांखू के चार बच्चों का स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ में चयन, इलाके में खुशी - children Selected for Sports College Pithoragarh

बेरीनाग के पुंगराऊ घाटी के चार बच्चों का स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ (Hari Singh Thapa Sports College Pithoragarh) में चयन होने से क्षेत्र में खुशी है. कमल कार्की, कमलेश मेहता, सुमित जोशी, सुजल कुमार की इस उपलब्धि पर विभिन्न संगठनों ने खुशी जताई है.

childrens Selected for Sports College Pithoragarh
चार बच्चों का स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ में चयन

By

Published : Dec 6, 2021, 2:22 PM IST

बेरीनाग:पुंगराऊ घाटी के चार बच्चों का एथलेटिक्स शिविर से हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ (Hari Singh Thapa Sports College Pithoragarh) में चयन होने से क्षेत्र में खुशी है. शैक्षिक वर्ष कक्षा 6 के लिए प्रारंभिक ट्रायल जनपद के अलग-अलग विकासखंडों में हुआ था. इसके अलावा फाइनल ट्रायल स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में संपन्न हुआ. जिसमें बेरीनाग ब्लॉक के पांखू क्षेत्र के 4 खिलाड़ियों का चयन हुआ है.

राजकीय इंटर कॉलेज पांखू कक्षा 6 के छात्र कमल कार्की पुत्र ललित सिंह कार्की ग्राम खंडार ग्रामसभा बौंगाड़, विद्यामंदिर पांखू के छात्र कमलेश मेहता पुत्र उमेद सिंह मेहता ग्राम डाडल ग्रामसभा मसूरिया, बेकन स्कूल पांखू के छात्र सुमित जोशी पुत्र जगदीश जोशी ग्राम कोटगाड़ी ग्राम सभा कोटगाड़ी, विद्यामंदिर पांखू के छात्र सुजल कुमार पुत्र मुकेश राम ग्राम ओड्यूड़ा ग्रामसभा बैरातजुब्बर का चयन हुआ है.

पढ़ें:उत्तराखंड कैबिनेट बैठक आज, देवस्थानम बोर्ड और नजूल भूमि समेत इन प्रस्ताव पर लगेगी मुहर

इस अवसर पर पुंगराऊ घाटी खेल प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष प्रवीण सिंह कार्की, सचिव बंशीधर जोशी, कोषाध्यक्ष प्रकाश सिंह कार्की सहित कई लोगों ने उन्हें शुभकामना दी हैं. विदित पिछले वर्षों में पांखू क्षेत्र के कई खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हो चुका है. इस वर्ष में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में भी 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details