उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कविता ने सैनिटरी पैड उद्योग किया स्थापित,पूर्व विधायक ने की सराहना - पिथौरागढ़ कविता ऐरी

पिथौरागढ़ में महिलाएं स्वरोजगार को अपनाने के लिए आगे आ रही हैं. कनालीछीना की रहने वाली कविता ऐरी ने घर में ही सैनिटरी पैड बनाने का उद्यम शुरू किया है.

pithoragarh
कविता सैनिटरी पैड उद्योग किया स्थापित

By

Published : Jan 12, 2021, 9:23 AM IST

Updated : Jan 12, 2021, 1:46 PM IST

पिथौरागढ़: पूर्व विधायक मूयूख महर ने पांडेगांव में सैनिटरी पैड उद्योग का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने सैनिटरी पैड उद्योग की स्थापना को सराहनीय प्रयास बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि इस उद्योग के जरिये दर्जनों महिलाओं को रोजगार मिला है, जो प्रेरणादायक है.

सीमांत जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में महिलाएं स्वरोजगार को अपनाने के लिए आगे आ रही हैं. कनालीछीना की रहने वाली कविता ऐरी ने घर में ही सैनिटरी पैड बनाने का उद्यम शुरू किया है. जिसका शुभारंभ पूर्व विधायक मयूख महर ने किया. इस मौके पर यश्वी इंटरप्राइजेज की प्रबंधक कविता ऐरी ने बताया कि गांव और नगर में अधिक से अधिक महिलाओं को सैनिटरी पैड उचित दाम में उपलब्ध हो सकें, इस उद्देश्य से उन्होंने उद्योग की स्थापना की है. कविता ऐरी ने बताया कि उन्होंने करीब छह माह पूर्व 15 लाख की लागत से सैनिटरी पैड का उद्योग शुरू किया था.

कविता ने सैनिटरी पैड उद्योग किया स्थापित.

पढ़ें-रुड़की: समर्थकों संग कोतवाली पहुंचे मेयर, छेड़छाड़ के आरोपों को बताया झूठा

आज वे अपने वाहन से चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के अलग-अलग हिस्सों में सस्ते दामों पर सैनिटरी पैड पहुंचा रही हैं. इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी और पौड़ी में भी सैनिटरी पैड की आपूर्ति की जा रही है. पिथौरागढ़ मुख्यालय में उनकी ये पहली ब्रांच है. जिसके जरिये उन्होंने एक दर्जन से अधिक महिलाओं को रोजगार भी मुहैया कराया है. उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा दो पैड लॉन्च किए गए हैं. जिसकी कीमत 35 और 50 रुपया है, जबकि बाजारों में सैनिटरी पैड के दाम काफी ऊंचे है.

Last Updated : Jan 12, 2021, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details