उत्तराखंड

uttarakhand

प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा पर कोरोना ने लगाया ब्रेक, यात्रियों ने टिकट किए कैंसिल

By

Published : Apr 17, 2020, 12:12 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 12:45 PM IST

कुमाऊं मंडल विकास निगम के अध्यक्ष केदार जोशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते यात्रा करा पाना संभव नहीं है. जिन लोगों ने यात्रा के लिए आवेदन किया था, उन्होंने भी आवेदन कैंसिल कर दिए हैं.

pithoragarh news
कैलाश मानसरोवर

पिथौरागढ़ःकोरोना वायरस (COVID-19) का असर प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा पर भी पड़ा है. कोरोना के कहर ने शिव भक्तों के कदमों को थाम लिया है. भारत और चीन दो मुल्कों के बीच होने वाली ये यात्रा मई महीने से शुरू होकर सितंबर तक चलती है. इसके लिए जनवरी और फरवरी से बुकिंग शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते यात्रा पर संकट गहरा गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि यात्रा आयोजित नहीं हो पाएगी.

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर कोरोना का संकट.

कुमाऊं मंडल विकास निगम के अध्यक्ष केदार जोशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते यात्रा करा पाना संभव नहीं है. इससे पहले गिने-चुने तीर्थ यात्रियों ने यात्रा के लिए आवेदन किया था, उन्होंने भी अपने आवेदन वापस ले लिए हैं.

ये भी पढ़ेंःकोरोना इफेक्ट: चारधाम यात्रा पर संकट के बादल, व्यवसायियों को सता रही ये चिंता

उन्होंने आगे बताया कि यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय से अभी तक कोई निर्देश नहीं मिले हैं. साथ ही कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो कुमाऊं मंडल विकास निगम आदि कैलाश यात्रा का संचालन भव्य तरीके से करेगा.

Last Updated : Apr 17, 2020, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details