पिथौरागढ़ःकोरोना वायरस (COVID-19) का असर प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा पर भी पड़ा है. कोरोना के कहर ने शिव भक्तों के कदमों को थाम लिया है. भारत और चीन दो मुल्कों के बीच होने वाली ये यात्रा मई महीने से शुरू होकर सितंबर तक चलती है. इसके लिए जनवरी और फरवरी से बुकिंग शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते यात्रा पर संकट गहरा गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि यात्रा आयोजित नहीं हो पाएगी.
कुमाऊं मंडल विकास निगम के अध्यक्ष केदार जोशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते यात्रा करा पाना संभव नहीं है. इससे पहले गिने-चुने तीर्थ यात्रियों ने यात्रा के लिए आवेदन किया था, उन्होंने भी अपने आवेदन वापस ले लिए हैं.