पिथौरागढ़: चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क नजंग तक बनने से इस बार कैलाश मानसरोवर यात्रा की पैदल दूरी 25 किलोमीटर कम हो गई है. बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन द्वारा नजंग तक कच्चा मार्ग बनाकर तैयार कर लिया गया है. ऐसे में मानसरोवर यात्रियों का एक पैदल पड़ाव भी कम हो गया है. अब तीर्थयात्री नजंग तक वाहन से और इसके बाद पैदल सफर शुरू करेंगे.
लिपुलेख दर्रे से होकर जाने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा के पैदल पड़ाव साल दर साल कम होते जा रहे हैं. 2017 से अब तक यात्रा के 2 पैदल पड़ाव सिर्खा और गाला कम हो चुके हैं. चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क नजंग तक तैयार होने से अब यात्रियों का पहला पैदल पड़ाव बूंदी बनाया गया है.