उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग: वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में जेबीटी की हुई जय - बेरीनाग जेबीटी टीम ने जीती वॉलीबॉल प्रतियोगिता

बेरीनाग में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जेबीटी की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. फाइनल मुकाबले में जेबीटी ने नरगोली को 3-0 से शिकस्त दी.

berinag volleyball
वॉलीबॉल प्रतियोगिता

By

Published : Nov 4, 2020, 8:14 AM IST

बेरीनागःरामलीला मैदान में आयोजित तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया है. इस बार जेबीटी की टीम ट्रॉफी पर कब्जा कर बादशाह बनी है. इस टूर्नामेंट में दो दर्जन टीमों ने प्रतिभाग किया था.

बेरीनाग के रामलीला मैदान में शिव शक्ति क्लब की ओर से तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें जेबीटी की टीम विजयी रही. फाइनल मैच जेबीटी और नरगोली के बीच खेला गया. जेबीटी ने नरगोली को एकतरफा मैच में 3-0 से हराकर प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया. विजेता टीम को ट्रॉफी और 15 हजार नकद धनराशि दी गई. उप विजेता टीम को साढ़े सात हजार की धनराशि और ट्रॉफी दी गई.

ये भी पढ़ेंःये सीजन का हमारा सबसे खराब प्रदर्शन है: रोहित शर्मा

वहीं, प्रतियोगिता के समापन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए जिससे खिलाड़ी जोश के साथ जीत हासिल कर सके. उन्होंने खिलाड़ियों से क्षेत्र का नाम रोशन करने की अपील भी की. वहीं, स्थानीय खिलाड़ियों को अपने स्तर से पूर्ण मदद देने और खेल सुविधाओं को बढ़ाने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details