उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्य स्थापना दिवस पर गैरसैंण में जनसंवाद यात्रा का होगा समापन

गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर चरणों में जनसंवाद यात्रा निकाली जा रही है. पहले चरण में गढ़वाल क्षेत्र के पांच जिलों में 300 किलोमीटर पैदल यात्रा निकाली गई.

गैरसैंण में होगा जनसंवाद यात्रा का समापन

By

Published : Nov 7, 2019, 4:40 PM IST

पिथौरागढ़: गैरसैंण राजधानी संकल्प जनसंवाद यात्रा गुरुवार को पिथौरागढ़ पहुंची. वहीं, उत्तराखंड युवा शक्ति संगठन द्वारा दूसरे चरण में ये यात्रा कुमाऊं मंडल के 6 जिलों नैनीताल, उधमसिंहनगर, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में 1000 किलोमीटर लंबी दूरी तय करेगी.

पिथौरागढ़ पहुंची जनसंवाद यात्रा.

बता दें कि गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर चरणों में जनसंवाद यात्रा निकाली जा रही है. पहले चरण में गढ़वाल क्षेत्र के पांच जिलों में 300 किलोमीटर पैदल यात्रा निकाली गई. जबकि, उत्तराखंड युवा शक्ति संगठन द्वारा रामनगर से लेकर गैरसैंण तक 1000 किलोमीटर लंबी जनसंवाद यात्रा संचालित की जा रही है. उधर, यात्रा के संयोजकों का कहना है कि राज्य बनने के 19 साल बाद भी उत्तराखंड के शहीदों और आंदोलनकारियों के सपने साकार नहीं हो पाए है.

ये भी पढ़ेंःपेट्रोल पंप और गैस एजेंसियों पर पड़ा छापा, पकड़ी गई बड़ी चोरी

ऐसे में प्रदेश का तथाकथित विकास सिर्फ मैदानी जिलों तक सिमटकर रह गया है. जबकि, पर्वतीय हितों की लगातार उपेक्षा हो रही है. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में पलायन की समस्या दिनोंदिन विकट हो रही है.

वहीं, यात्रा के संयोजकों का कहना है कि गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने के मसले पर भाजपा और कांग्रेस ने जनता को गुमराह करने का काम किया. साथ ही उनका कहना है कि इस जनसंवाद यात्रा को आम लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details