उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आंवलाघाट पेयजल योजना पर जल निगम की सफाई, कांग्रेस के आरोपों को बताया निराधार - आंवलाघाट पेयजल योजना पर कांग्रेस के आरोपों को जल निगम ने बताया निराधार

पिथौरागढ़ जिले में आंवलाघाट पेयजल योजना की मुख्य लाइन से रसूखदारों को कनेक्शन दिए जाने के आरोप पर जल निगम ने सफाई दी है.

Amlaghat drinking water scheme
Amlaghat drinking water scheme

By

Published : Feb 27, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 8:35 PM IST

पिथौरागढ़: जिले में आंवलाघाट पेयजल योजना की मुख्य लाइन से कनेक्शन देने पर सियासत गरमाई हुई है. ऐसे में जल निगम ने साफ किया कि मेन लाइन से किसी भी रसूखदार को कोई कनेक्शन नहीं दिया गया है. साथ ही निगम का कहना है कि 4 गांवों को इससे कनेक्शन दिया गया है और 1 गांव को जल्द ही जोड़ा जाएगा.

कांग्रेस के आरोपों को बताया निराधार.

बता दें कि कांग्रेस ने बीते दिनों इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था. जिसके बाद जल निगम ने स्थिति को साफ किया है. आंवलाघाट पेयजल योजना की मुख्य लाइन से रसूखदारों को कनेक्शन दिए जाने के आरोप पर जल निगम ने सफाई दी है. कांग्रेस के इन आरोपों से जल निगम साफ इंकार कर रहा है.

वहीं, निगम के अधिशासी अभियंता रंजीत धर्मसत्तू का कहना है कि आंवलाघाट पेयजल योजना से गोरंग क्षेत्र के 4 गांवों को पानी दिया गया. जबकि 1 गांव को जल्द ही पेयजल मुहैया कराने का प्लान है. इसके साथ ही धर्मसत्तू का कहना है कि मेन लाइन से किसी भी रसूखदार को कनेक्शन नहीं दिया गया है. जो भी कनेक्शन दिए गए हैं, वे नियमों के तहत हैं.

ये भी पढ़ेंःसवालों के घेरे में भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड के CEO, रेखा आर्य ने की SIT जांच की सिफारिश

बता दें कि 80 करोड़ की लागत से बनी आंवलाघाट पेयजल योजना की मुख्य लाइन से कनेक्शन देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस इन दिनों हमलावर है. कांग्रेस का आरोप है कि जल निगम ने एक रसूखदार को योजना की मेन लाइन से पानी दिया है, जो नियमों के विरुद्ध है.

Last Updated : Feb 27, 2021, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details