उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नंदा देवी ईस्ट में पर्वतारोहियों के शवों को रेस्क्यू करने वाले ITBP के जवानों को किया गया सम्मानित - उत्तराखंड समाचार

पर्वतारोही दल के लीडर ब्रिटेन निवासी मार्टिन मोरिन का शव फिलहाल बरामद नहीं हुआ है. खोज और बचाव अभियान में शामिल आईटीबीपी की टीम को दिल्ली में डीजी एसएस बेसवाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

सम्मानित किए गए ITBP के जवान

By

Published : Jul 8, 2019, 4:22 PM IST

पिथौरागढ़:नंदा देवी ईस्ट में लापता सात पर्वतारोहियों के शवों को खोजने वाले ITBP के हिमवीरों को सोमवार को दिल्ली आईटीबीपी मुख्यालय में सम्मानित किया गया. आईटीबीपी के महानिदेशक एसएस बेसवाल ने जवानों को सम्मानित किया. ये दुनिया का पहला अभियान था जिसमें 18,000 फ़ीट की ऊंचाई पर बर्फ में दबे पर्वतोरोहियों को खोज निकाला गया है.

पढ़ें- ऑपरेशन डेयर डेविल: मानसून के बाद आठवें शव की होगी तलाश, लापता है एक विदेशी पर्वतारोही

नंदा देवी ईस्ट में लापता 7 विदेशी और एक भारतीय पर्वतारोही के शवों को खोजने के लिए आईटीबीपी के नेतृत्व में ऑपरेशन डेयर डेविल चलाया गया था. आईटीबीपी के द्वितीय कमान अधिकारी रतन सिंह सोनाल के नेतृत्व में आईटीबीपी के 12 जवानों की टीम ने 13 जून को खोज और बचाव अभियान चलाया था. 23 जून को ये टीम सात पर्वतारोहियों के शवों को खोजने में सफल रही. जिसके बाद टीम ने कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए शवों को नंदा देवी बेस कैंप पहुंचाया, जहां से हेलीकॉप्टर के जरिये शवों को वापस लाया गया.

पढ़ें- पूरा हुआ सबसे कठिन 'डेयर डेविल' रेस्क्यू, नंदा देवी से पर्वतारोहियों के शवों को लाया गया पिथौरागढ़

पर्वतारोही दल के लीडर ब्रिटेन निवासी मार्टिन मोरिन का शव फिलहाल बरामद नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details