उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बर्फीले मौसम में भी चीन सीमा पर डटे हैं जवान, BRO लिपुलेख सड़क खोलने में जुटा - चीन सीमा पर सीना तानकर खड़े जवान

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी के चलते चीन बॉर्डर लिपुलेख से कालापानी तक का इलाका 4 से 6 फीट बर्फ से ढक गया है. इस मार्ग को खोलने का जिम्मा बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के पास है. लिपुलेख बॉर्डर से कालापानी तक जगह-जगह बीआरओ के कर्मचारी मार्ग को खोलने में जुटे हुए हैं.

China border
चीन सीमा.

By

Published : Jan 12, 2021, 5:13 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 5:20 PM IST

पिथौरागढ़: उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी के चलते लिपुलेख बॉर्डर से कालापानी तक का इलाका कई फीट बर्फ में दब गया है. चीन और नेपाल से सटा ये अतिसंवेदनशील इलाका सामरिक नजरिए से काफी अहम है. 18 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद इस इलाके में इस बार सेना, आईटीबीपी और एसएसबी के जवान सर्दियों में भी तैनात हैं.

BRO लिपुलेख सड़क खोलने में जुटा.

बर्फ के सितम के बीच जवान पूरी मुस्तैदी से दुश्मन पर नजर रखे हुए हैं. बीआरओ स्नोकटर और जेसीबी मशीन से बंद पड़े रास्तों को खोलने में जुटा है. ताकि जवान बॉर्डर की निगहबानी कर सकें. इस बार भारी बर्फबारी से इस इलाके के लोगों को भी दिक्कतें उठानी पड़ रही है.

पढ़ें- वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट की स्टडी: राज्य में बड़े भूकंप का खतरा, 59 फीसदी भवनों पर पड़ेगा असर

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी के चलते चीन बॉर्डर लिपुलेख से कालापानी तक का इलाका 4 से 6 फीट बर्फ से ढक गया है. इस मार्ग को खोलने का जिम्मा बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के पास है. लिपुलेख बॉर्डर से कालापानी तक जगह-जगह बीआरओ के कर्मचारी मार्ग को खोलने में जुटे हुए हैं. वहीं, सीमा पर तैनात जवान विषम परिस्थितियों में भी हर चुनौती का डटकर मुकाबला करने को तैयार हैं.

बता दें कि लिपुलेख तक सड़क जुड़ने से इस बार व्यास घाटी के गांवों में शीतकाल में भी चहल-पहल बनी हुई है. व्यास घाटी के कुटी गांव को छोड़कर बुंदी, गर्ब्यांग, नपलच्यू, गुंजी, नाबी और रोंकांग में भारी बर्फबारी के बाद आम जनजीवन पटरी से उतर गया है. जबकि विद्युत और पेयजल व्यवस्था भी पूरी तरह चौपट हो गयी है. जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि लिपुलेख बॉर्डर को जोड़ने वाली सड़क को खोलने के लिए बीआरओ के कर्मचारी लगातार प्रयास में जुटे हुए हैं.

Last Updated : Jan 12, 2021, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details