पिथौरागढ़: देश में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है. प्रदेश सरकार इस महामारी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. उधर पिथौरागढ़ में इस संक्रमण को कम करने के लिए सेना भी आगे आई है. सेना के अधिकारियों ने निर्माणाधीन बेस चिकित्सालय का दौरा किया. बताया जा रहा है, कि बेस चिकित्सालय में करीब पांच सौ बेड का आईसोलेशन सेंटर बनाने की योजना है. इसके लिए सेना मदद करेगी.
दरअसल कोराना महामारी देश सहित प्रदेश में नहीं थम रही है. ऐसे में इस महामारी से निपटने के लिए सेना प्रशासन की मदद के लिए तैयार है और अपनी कमर कस ली है. उधर जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडो ने ब्रिगेडियर एसके मंडल के साथ बेस अस्पताल में क्वारंटीन व्यवस्था का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने बताया, कि अभी निर्माणाधीन बेस अस्पताल में कई जरूरी कार्य होने बाकी हैं. उन्होंने बताया कि कार्यदाई संस्था को बिजली और पानी सहित अन्य मूलभूत व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है.