बेरीनाग: बाजार क्षेत्र की पटरी से उतरी हुई यातायात व्यवस्था को ठीक करने को लेकर एसडीएम अभय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील कार्यालय में बैठक हुई. जिसमें पुलिस, व्यापार संघ, नगर पंचायत, टैक्सी यूनियन के लोग मौजूद रहे. एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने निर्धारित टैक्सी स्टैंड में तय टैक्सी से अधिक मिलने पर कार्रवाई करने और सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है.
बेरीनाग: बाजार में टैक्सी खड़ी करने पर कटेगा चालान - Invoice will be deducted for parking taxi in Berinag market
बेरीनाग में बाजार में टैक्सी खड़ा पर जिला प्रशासन चालान की कार्रवाई करेगा.
ये भी पढ़ें:CORONA: बेरीनाग में मिले 14 नए मरीज, मसूरी में भी मिले 4 संक्रमित
इसके साथ ही नो पार्किग जोन में खड़े वाहनों का चालान करने की कार्रवाई करने के साथ बाजार में सप्ताह में तीन दिन एक तरफ और तीन दिन दूसरी तरफ वाहनों को खड़ा करने का आदेश प्रशासन ने जारी किया है. जिला प्रशासन का कहना है कि यदि कोई निर्धारित जगह से अलग पार्किंग करते पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. टैक्सियों में 50 प्रतिशत से अधिक सवारी बैठाने और अधिक किराया वसूलने पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.