पिथौरागढ़: चीन और नेपाल बॉर्डर से लगे पिथौरागढ़ जिले में 28 संचार विहीन गांवों को वी सेट (VSAT) के जरिये संचार सेवा से जोड़ा जाएगा. भारत सरकार की डिजिटल इंडिया योजना के तहत पिथौरागढ़ के 48 गांवों में वी सेट लगाने का निर्णय तीन साल पहले लिया गया था. इनमें से 20 गांवों में वी सेट लगाए जा चुके हैं. बाकी 28 गांवों में वी सेट लगाए जाने की स्वीकृति भी अब सरकार से मिल गई है.
इस योजना के तहत धारचूला तहसील की दारमा घाटी (darma valley villages connected V sat) के 13 और व्यास घाटी के 7 गांवों में वी सेट (VSAT) स्थापित किए जा चुके हैं. इसके अलावा चौंदास घाटी के 3, मिलम घाटी के 12 गांव, डीडीहाट और बेरीनाग के 2-2, गंगोलीहाट के 3 और पिथौरागढ़ के 4 गांवों में भी वी सेट स्थापित होने हैं.
ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़ के कई गांवों से मोबाइल नेटवर्क कोसों दूर, ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान
जिले के धारपांगू, बुंगबुंग, जिप्ति, बुरफू, बोना, डिमडिमिया, भवानी, नामिक, रिंगुनिया, टांगा, चुलकोट, पाचू, पातो, ढुनामनी और क्वितड़ इत्यादि गांवों में वी सेट लगने हैं. वी सेट से जुड़ने के बाद इन गांवों में वाई-फाई कोड लेकर एक साथ 10 लोग इंटरनेट की दुनिया से जुड़ सकेंगे. जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि जिले के शेष बचे गांवों में वी सेट लगाए जाने की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी.