पिथौरागढ़:इमरजेंसी सेवाओं के तहत भारत-नेपाल पुल खोले जाने का धारचूला व्यापार संघ ने विरोध किया है. भारतीय व्यापारियों ने झूलापुल में पहुंचकर पुल खोलने की कोशिशों पर विराम लगा दिया है. वहीं दोनों देशों की सहमति से 13 नवम्बर को एक घंटे के लिए पुल खोलने की अनुमति मिली थी. लेकिन भारतीय व्यापारियों के विरोध के चलते पुल नहीं खुल पाया. इस कारण जरूरी कार्यों से भारत और नेपाल के बीच आवाजाही करने वालों को निराश होना पड़ा. भारतीय व्यापारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय पुल को नियमित खोला जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो वो इमरजेंसी के तहत भी पुल को नहीं खुलने देंगे.
भारत और नेपाल की आपसी सहमति से शुक्रवार को एक घंटे के लिए धारचूला में अंतरराष्ट्रीय झूलापुल खोलने पर सहमति बनी थी. मगर धारचूला व्यापार संघ के विरोध के चलते पुल को नहीं खोला जा सका. दोनों देशों के कई लोगों ने जरूरी कार्यों के मद्देनजर झूलापुल खोलने के लिए अपनी-अपनी सरकारों से गुहार लगाई थी. लेकिन भारतीय व्यापारियों के विरोध के कारण इंटरनेशनल पुल एक घंटे के लिए भी नहीं खुल पाया. इस कारण सैकड़ों लोग जो सुबह से पुल खुलने की आस में बैठे थे उन्हें वापस अपने घरों को लौटना पड़ा.
पढ़ें-लॉकडाउन में घर आए दंपति ने शुरू की खेती, बंजर खेतों में ला दी रौनक