पिथौरागढ़: नेपाल की कोविड रिपोर्ट को भारत ने मानने से इनकार कर दिया है. हेल्थ डिपार्टमेंट ने अब नेपाल से आने वाले सभी रास्तों पर अपनी टीमें तैनात कर दी है, जो आने वाले लोगों का एंटीजन टेस्ट करेगी. नेगेटिव रिपोर्ट आने पर ही उन्हें भारत में प्रवेश करने दिया जाएगा.
दरअसल, बीते दिनों एसएसबी ने सूचना दी थी कि नेपाल से भारत आने वाले लोग कोरोना की फर्जी रिपोर्ट दिखा रहे हैं. इसके बाद पिथौरागढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट ने नेपाल की रिपोर्ट को अमान्य कर दिया. अब भारत में आने वाले नेपाली नागरिकों का सीमा चौकियों पर ही रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें भारत की सीमा में प्रवेश करने दिया जाएगा.