पिथौरागढ़ःउत्तराखंड में नेपाल को जोड़ने वाले सभी इंटरनेशनल पुल 10 मई की शाम 7 बजे से अगले 72 घंटों के लिए बंद कर दिए जाएंगे. नेपाल में स्थानीय निकाय चुनाव (Municipal elections in Nepal) चलने के कारण 3 दिन के लिए दोनों मुल्कों के बीच आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाई गई है. नेपाल प्रशासन ने भारतीय प्रशासन से निकाय चुनावों को शांतिपूर्वक कराने के लिए इंटरनेशनल पुलों को बंद करने की गुजारिश की थी. भारतीय प्रशासन ने नेपाल की इस मांग को स्वीकार किया है.
भारत-नेपाल बॉर्डर आज से 72 घंटे के लिए बंद, जानें वजह - भारत नेपाल बॉर्डर पर इंटरनेशनल पुल बंद
उत्तराखंड में नेपाल को जोड़ने वाले सभी 8 इंटरनेशनल पुल 10 मई यानी आज शाम 7 बजे से अगले 72 घंटों के लिए बंद कर दिए जाएंगे. इस दौरान भारत और नेपाल के बीच किसी भी तरह की आवाजाही नहीं होगी.
![भारत-नेपाल बॉर्डर आज से 72 घंटे के लिए बंद, जानें वजह India Nepal border](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15240785-thumbnail-3x2-dff.jpg)
पिथौरागढ़ के डीएम आशीष चौहान ने बताया कि नेपाल प्रशासन का मांग पत्र उन्हें मिला है. इसके बाद दार्चुला और बेतड़ी जिले को जोड़ने वाले सभी पुलों को भारत की ओर से भी 72 घंटों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः चीन और नेपाल सीमा पर भी जल्द सुनाई देगी मोबाइल फोन की घंटी, DM ने अधिकारियों के साथ की बैठक
गौरतलब है कि उत्तराखंड में भारत नेपाल बॉर्डर पर 8 इंटरनेशनल पुल हैं, जो दोनों मुल्कों को आपस में जोड़ते हैं. इनमें सीतापुल, धारचूला, बलुआकोट, जौलजीवी, झूलाघाट, ढोडा और टनकपुर झूलापुल हैं. जबकि बनबसा मोटरपुल है. दोनों मुल्कों को जोड़ने वाले सभी पुलों को खास मौकों पर बंद कर दिया जाता है.