पिथौरागढ़ःभारत और कजाकिस्तान के बीच होने वाला वार्षिक सैन्य युद्धाभ्यास काजिन्द इस साल 3 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक आयोजित होगा. जिसमें दोनों देशों के सैनिक भाग लेंगे. इस युद्धभ्यास के लिए कजाकिस्तान के 60 सैनिक पिथौरागढ़ पहुंच चुके हैं. इस दौरान सैनिक आंतकी और विद्रोहियों से निपटने के लिए अपने अनुभव साझा करेंगे. साथ ही उन्हें पहाड़ी क्षेत्रों में आतंकवादी घटनाओं की रोकथाम संबंधी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
बता दें कि, साल 2016 में भारत-कजाकिस्तान के बीच संयुक्त सैन्याभ्यास काजिन्द (KAZIND) की शुरुआत हुई थी. जिसे एक बार भारत और एक बार कजाकिस्तान में आयोजित किया जाता है. इससे पहले यह हिमाचल प्रदेश में आयोजित किया गया था. तत्कालीन रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के कजाकिस्तान दौरे के बाद दोनों देशों की सेनाओं के बीच और घनिष्ठता बढ़ी थी. रक्षा क्षेत्र में तालमेल बढ़ाए जाने पर वार्ता भी हुई थी. वहीं, इस बार भारत और कजाकिस्तान के सैनिकों का सैन्य युद्धाभ्यास काजिंद-2019 गुरुवार से पिथौरागढ़ के सेना मुख्यालय में शुरू होने जा रहा है.