पिथौरागढ़:सैनिक छावनी में भारत-कजाकिस्तान का संयुक्त युद्धाभ्यास काजिंद लगातार बारहवें दिन भी जारी रहा. इस संयुक्त युद्धाभ्यास में दोनों देशों के सैनिक एक-दूसरे के साथ जहां युद्ध रणनीति को साझा कर रहे हैं, वहीं काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन के दौरान काम आने वाले सैन्य तकनीकों का भी दिन- रात अभ्यास कर रहे हैं.
बता दें कि पिथौरागढ़ सेना छावनी में भारत और कजाकिस्तान की सेनाएं पिछले कुछ समय से दिन ही नहीं बल्कि रात में भी आतंकियों से निपटने का अभ्यास कर रही हैं. वहीं, मुश्किल हालातों का सामना करते हुए दुश्मनों को उसके घर में घुसकर मारने की रणनीति भी साझा कर रहे हैं. इस संयुक्त युद्धाभ्यास का मुख्य उद्देश्य आतंकवाद के विरुद्ध विशेष तैयारी करना है.
यह भी पढ़ें-किशोर उपाध्याय बोले- केंद्र सरकार कर रही टिहरी बांध को निजी हाथों में देने की तैयारी, उठाए ये सवाल
पिथौरागढ़ के सैन्य छावनी में चल रहे काजिंद संयुक्त अभ्यास में दोनों देशों के सैनिकों ने रणनीति बनाकर आतंकियों का सामना किया. कजाकिस्तानी और भारतीय सैनिकों को घर में छुपे आतंकियों खत्म करने का अभ्यास किया और काउंटर टेररिस्ट अभियान के दौरान काम आने वाली विभिन्न प्रकार तकनीक का अभ्यास भी किया.