पिथौरागढ़: चीन और नेपाल से बढ़ते तनाव के बीच अब बॉर्डर इलाकों में मूलभूत सुविधाओं के विकास पर जोर दिया जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियों ने भी सरकार से बॉर्डर इलाकों में जरूरी सुविधाओं का ढांचा तैयार करने को कहा है. आजादी के 7 दशक बाद भी मूलभूत सुविधाओं से मरहूम सीमांत के ये इलाके पलायन की सबसे ज्यादा मार झेल रहे हैं. लिपुलेख सड़क बनने के बाद बॉर्डर इलाकों में विकास की उम्मीद जगी है.
वहीं, सीमांत के गांवों में सोलर प्लांट के जरिये विद्युत आपूर्ति करने के साथ ही गुंजी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का प्लान तैयार किया जा रहा है. जबकि, संचार के लिए हर गांव में सैटेलाइट फोन दिया जा रहा है. इतना ही नहीं बीएडीपी के तहत द्वितीय रक्षा पंक्ति कहलाने वाले सीमांत के बाशिंदों की आजीविका बढ़ाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं.