उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: मोटरपुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना - पिथौरागढ़ की खबरें

पिथौरगाढ़ के बंगापानी तहसील से मवानी-दवानी और आलम-दारमा को जोड़ने वाली सड़क में मोटरपुल बनाने की मांग को लेकर ग्रामीण तहसील मुख्यालय में धरने पर बैठ गए हैं. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना
ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना

By

Published : Jan 29, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 7:41 PM IST

पिथौरागढ़: जिले के बंगापानी में आलम-दारमा और मवानी-दवानी को जोड़ने वाली सड़क में मोटरपुल बनाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. स्थानीयों का कहना है कि इस मोटरमार्ग में 2016 में पुल स्वीकृत हो गया था, लेकिन अभी तक पुल का निर्माण नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने मांगे जल्द पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना.

ये भी पढ़ें:CM के बयान पर कांग्रेस की चुटकी, इंटेलिजेंस इनपुट थे तो केंद्र से क्यों नहीं किए साझा

बंगापानी तहसील से मवानी-दवानी और आलम-दारमा को जोड़ने वाली सड़क में मोटरपुल बनाने की मांग को लेकर ग्रामीण तहसील मुख्यालय में धरने पर बैठ गए हैं. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने कहा कि विभागीय लापरवाही के चलते क्षेत्र की जनता यातायात सुविधा से वंचित है. साथ ही ग्रामीणों ने बरम गांव में पावर हाउस बनाने के लिए ली गई भूमि का मुआवजा दिए जाने की भी मांग की.

ग्रामीणों का कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर कई बार प्रदर्शन कर चुके है, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है. ग्रामीणों ने एक हफ्ते के भीतर पुल का काम शुरू नहीं होने पर जिलाधिकारी कार्यालय में धरना देने की चेतावनी दी है.

Last Updated : Jan 29, 2021, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details