उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की बढ़ाई मुश्किलें, सीमित हैं स्वास्थ्य सुविधाएं - Pithoragarh Hospital

पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है.ऐसे में सम्भव है कि आने वाले समय में स्थितियां बद से बदतर हो सकती है.

pithoragarh
स्वास्थ्य विभाग की बढ़ाई मुश्किलें, सीमित है स्वास्थ्य सुविधाएं

By

Published : May 7, 2021, 8:09 AM IST

Updated : May 7, 2021, 10:24 AM IST

पिथौरागढ़:कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. जिले में हर दिन सौ से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य सुविधा सीमित हैं. जिले में अब तक 1198 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के पास सिर्फ 157 बड़े और 397 छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर हैं. यही नहीं मेडिकल स्टाफ के भी कुछ लोग पॉजिटिव आ चुके हैं. लगातार बढ़ते कोरोना के केस से बेडों की परेशानी भी खड़ी हो सकती है.

कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की बढ़ाई मुश्किलें, सीमित हैं स्वास्थ्य सुविधाएं



पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिस तेजी से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं उसके सापेक्ष स्वास्थ्य सेवाएं सीमित नजर आ रही हैं. ऐसे में सम्भव है कि आने वाले समय में स्थितियां बद से बदतर हो सकती है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सभी जरूरी इंतजाम करने में जुटा है. मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. हरीश चंद्र पन्त ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के लिए 250 बेड की व्यवस्था बेस अस्पताल में की गई है, साथ ही 150 बेड अतिरिक्त लगाए जा रहे हैं.

पढ़ें:ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग के लिए घंटों खड़े परिजन, जानिए क्या है स्थिति ?

साथ ही पन्त ने कहा कि कोरोना मरीजों के लिये पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है. यही नहीं ऑक्सीजन की कमी होने पर तत्काल हल्द्वानी से ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाने की भी व्यवस्था की गई है. सीएमओ ने आम जनता से अपील की है कि कोविड की रोकथाम के लिए लोग अति आवश्यकीय सेवाओं के लिए ही घर से निकलें. साथ ही सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह अनुपालन करें.

Last Updated : May 7, 2021, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details