पिथौरागढ़: अस्कोट क्षेत्र में नदी में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. दोनों भाई नदी में नहाने गए थे, तभी ये हादसा हुआ है. दोनों भाइयों की मौत के बाद घर में मातम छाया हुआ है.
जानकारी के मुताबिक तल्ला ओझा गांव का कपिल कुमार और उसका चचेरा भाई अंशु कुमार गुरजी नदी में नहाने गए थे. तभी नहाते हुए दोनों डूबने लगे. मौके पर मौजूद अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तबतक बच्चे नदी में डूब चुके थे.