उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नदी में डूबने से दो भाइयों की मौत, नहाते समय हुआ हादसा

दोनों भाई नदी में नहाने गए थे, तभी ये हादसा हुआ. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिये हैं.

पिथौरागढ़
पिथौरागढ़

By

Published : May 12, 2020, 2:31 PM IST

Updated : May 24, 2020, 7:01 PM IST

पिथौरागढ़: अस्कोट क्षेत्र में नदी में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. दोनों भाई नदी में नहाने गए थे, तभी ये हादसा हुआ है. दोनों भाइयों की मौत के बाद घर में मातम छाया हुआ है.

जानकारी के मुताबिक तल्ला ओझा गांव का कपिल कुमार और उसका चचेरा भाई अंशु कुमार गुरजी नदी में नहाने गए थे. तभी नहाते हुए दोनों डूबने लगे. मौके पर मौजूद अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तबतक बच्चे नदी में डूब चुके थे.

पढ़ें-38 घोड़ों के साथ 15 व्यवसायी रामनगर में फंसे, प्रशासन से लगाई घर भेजने की गुहार

हादसे की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस, अस्कोट पुलिस और राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. कपिल कुमार जीआईसी सिंगाली में दसवीं कक्षा का छात्र था, जबकि अंशु कुमार आठवीं कक्षा में पढ़ता था.

Last Updated : May 24, 2020, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details