उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रोंगटे खड़े करने वाला है ये वीडियो, देखें पानी की तेज धार में कार का हाल - car fell down the road in the water stream

गिरगांव के बनिक नाले की तेज धार में बहकर कार सड़क के नीचे गिर गई. स्थानीय लोगों ने कार सवार दो लोगों को किसी तरह बचाया.

Rain in uttarakhand
पानी की तेज धार में बही कार

By

Published : Jul 11, 2020, 3:01 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 3:51 PM IST

पिथौरागढ़: मॉनसून की तेज बारिश पहाड़ के लोगों के लिए राहत के साथ-साथ आफत भी लाई है. तेज बारिश की वजह से नदी-नाले और गदेरे उफान पर हैं. जिसकी वजह से मुनस्यारी के गिरगांव में बानिक नाले के तेज बहाव में कार बह गई. हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने कार सवार दो लोगों को बचा लिया.

पानी की तेज धार में बही कार.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के पंचकेदार का जानिए महत्ता, सावन में दर्शन का है विशेष महत्व

घटना गिरगांव के बनिक नाले की है. जहां देहरादून से मुनस्यारी जा रही एक कार पानी की धार में बहकर सड़क के नीचे जा गिरी. बताया जा रहा है कि कार सवार देहरादून से मुनस्यारी जा रहे थे, तभी रास्ते में हादसा हो गया. घटना के समय कार में बैठे दीपक रमोला और भास्कर वालियान को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला. मुनस्यारी में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते यहां के सभी नदी-नाले उफान पर हैं.

Last Updated : Jul 11, 2020, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details