पिथौरागढ़:धारचूला मोटरमार्ग में ओगला के पास एक कार गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कार बरेली से डीडीहाट जा रही थी. लेकिन ओगला के बाद कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई.
पिथौरागढ़: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत , दो घायल - pithoragarh dharchula motor road accident news
ओगला के पास एक कार गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
खाई में गिरी कार.
घायलों को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर 108 की मदद से डीडीहाट स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस हादसे में कार चालक दीपक प्रसाद(28), निवासी ओड़गांव की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि कार में सवार गौरव खोलिया (20), निवासी डीडीहाट और चंदन कन्याल (20), निवासी डीडीहाट घायल हो गए.
यह भी पढे़ं-प्रमाणित हेलमेट बचाएगा जान, लोकल नहीं है शान
वहीं पुलिस में मृतक का पंचनामा भर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.