उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA: दो हफ्ते का पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन - पिथौरागढ़ में दो हफ्ते पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग

पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है. इसे देखते हुए कांग्रेसियों ने प्रशासन से दो हफ्ते का पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग की है.

corona
पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग

By

Published : Aug 7, 2020, 9:14 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 1:59 PM IST

पिथौरागढ़: शहर में लॉकडाउन लगाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. डीएम ऑफिस में प्रदर्शन के लिए पहुंचे कांग्रेसियों का कहना है कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही है. बावजूद इसके सरकार और स्थानीय प्रशासन इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. कांग्रेस ने दो हफ्ते का लॉकडाउन लगाने की मांग की है.

दो हफ्ते का पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन.
पिथौरागढ़ में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए लॉकडाउन की मांग तेज हो गयी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जिले में दो हफ्ते का पूर्ण लाॉकडाउन लगाने की मांग की है. कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है, लेकिन सरकार आंखे मूंदकर तमाशा देख रही है.

पढ़ें:चमोली: पहाड़ी दरकने से 3 घंटे रहा बाधित बदरीनाथ हाईवे, मुसाफिर हलकान

कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि लोगों की जान के साथ खिलवाड़ बंद कर सीमांत जिले में पूर्ण लाकडाउन लगाया जाय ताकि कम्युनिटी स्प्रेड को रोका जा सके. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना को लेकर जिले में भयावह होती स्थिति को देखते हुए अगर शीघ्र लॉकडाउन नहीं लगाया गया तो उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा.

Last Updated : Aug 8, 2020, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details