पिथौरागढ़:पुलिस ने सरकारी सस्ते गल्ले का अनाज बेचने के आरोप में एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है. आरोपी दुकानदार लॉकडाउन के दौरान सस्ते गल्ले के अनाज को महंगे दामों पर बेच रहा था. आरोपी की दुकान से भारी मात्रा में सस्ते गल्ले का अनाज भी बरामद हुआ है.
पुलिस ने पकड़े गए दुकानदार पर जरूरी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. एलआईयू की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अग्रवाल एजेंसी के मालिक प्रहलाद अग्रवाल (65 वर्ष) को सरकारी राशन के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दुकान से 4 बोरा चावल और 12 से अधिक सरकारी अनाज के खाली बोरे बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने ये राशन 1200 रु. प्रति क्विंटल की दर से लाशघर रोड स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से खरीदा था और अपनी दुकान में इसे महंगे दामों पर बेच रहा था.