पिथौरागढ़: सुवाकोट में सेना द्वारा पेयजल टैंक तोड़ने पर विधायक ने नाराजगी जताई है. विधायक चंद्रा पंत ने ग्रामीणों संग इस मामले में डीएम विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात की. साथ ही विधायक ने डीएम से पेयजल टैंक के जल्द निर्माण करने के साथ ही भूमि विवाद को भी सुलझाने की मांग की है. विधायक का कहना है कि सेना की कार्रवाई के बाद हजारों की आबादी के सामने पेयजल का संकट खड़ा हो गया है, जिसे तत्काल दूर किया जाना जरूरी है.
बैठक में तय हुआ कि सेना के साथ संयुक्त जांच कमेटी गठित कर भूमि विवाद का निपटारा किया जाएगा. साथ ही जांच पूरी होने तक ग्रामीणों की सहमति से नए स्थान पर पेयजल टैंक का निर्माण किया जाएगा ताकि ग्रामीणों को जल्द पेयजल मुहैय्या हो सके. वहीं, प्रशासन द्वारा टैंकरों के माध्यम से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की जा रही है.
पिथौरागढ़: सेना द्वारा पेयजल टैंक तोड़ने पर विधायक ने जिलाधिकारी से मुलाकात - पिथौरागढ़ सुवाकोट पेयजल टैंक विवाद
पिथौरागढ़ के सुवाकोट में सेना द्वारा टैंक तोड़ने पर विधायक चंद्रा पंत ने जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे से वार्ता की. इस मौके पर विधायक ने जल्द से जल्द भूमि संबधी विवाद को सुलझाने और ग्रामीणों के लिए पेयजल की आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है.
सेना और ग्रामीणों के विवाद पर विधायक चंद्रा पंत ने डीएम से की मुलाकात.
यह भी पढ़ें-बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग के पास आया मलबा, आवाजाही बाधित
गौरतलब है कि कुछ रोज पूर्व सेना से सुवाकोट में 60 हजार लीटर क्षमता वाला पेयजल टैंक तोड़ दिया था, जिसके बाद हजारों की आबादी के सामने पेयजल का संकट खड़ा हो गया.