बेरीनाग:कोरोना के कहर के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. इस दौरान लोगों तक आवश्यक सेवाएं पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में सरकार द्वारा सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन कार्ड धारकों को तीन माह का राशन वितरण करने का आदेश दिया गया.
आदेश के बाद विकासखंड बेरीनाग के 47 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन वितरण हो गया है. सहायक खाद्य आपूर्ति निरीक्षक विमल दुर्गापाल ने बताया कि सभी विक्रेताओं को राशन वितरित कर दिया गया है. चार दुकानों से राशन वितरण होना है उसके लिए कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने भरोसा दिलाया कि दो दिन के भीतर वहां भी राशन वितरण कर दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त लॉकडाउन के दौरान नगर में बिहार और नेपाल के फंसे हुए मजदूरों की तहसील प्रशासन लगातार मदद कर रहा है. बुधवार को तहसील क्षेत्र में रहने वाले पांच दर्जन मजदूरों का सत्यापन किया गया जिसके बाद उन्हें राशन किट दिया गया.