बेरीनाग: लाॅकडाउन में सरकार से निर्माण कार्य की अनुमति मिलने के बाद क्षेत्र में अवैध खनन जारी है. क्षेत्र के विभिन्न मार्गों और स्थानीय नदियों से अवैध खनन की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी. पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो वाहनों को सीज किया है.
मंगलवार सुबह नायब तहसीलदार पंकज चंदोला को अवैध खनन सामाग्री लाने की शिकायत मिली. शिकायत मिलने पर राजस्व टीम के साथ नायब तहसीलदार बेरीनाग सेराघाट मोटर मार्ग पहुंचे. बेरीनाग सेराघाट मोटर मार्ग में सुगल्याडी बैंड के पास एक टिप्पर में अवैध रूप से रेता भरकर ला रहे वाहन चालक से खनन के अनुमति पत्र दिखाने को कहा. लेकिन वाहन चालक कोई भी कागज नहीं दिखा पाया, जिस पर वाहन को सीज कर दिया गया. वहीं बेरीनाग पुरानाथल मोटर मार्ग में एक पिकअप वाहन गढ़तिर के पास पकड़ा, जिसमें अवैध रेता भरा हुआ था.