उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग: लॉकडाउन में खनन माफिया के हौसले बुलंद, पुलिस ने दो वाहन किए सीज - berinag illegal mining in lockdown updates

बेरीनाग में लॉकडाउन में भी खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं. अवैध खनन के मामले में पुलिस ने बेरीनाग सेराघाट मोटर मार्ग में सुगल्याडी बैंड के पास एक वाहन सीज किया. साथ ही बेरीनाग पुरानाथल मोटर मार्ग पर भी एक वाहन सीज किया.

बेरीनाग पिथौरागढ़ लॉकडाउन में अवैध खनन ,berinag illegal mining in lockdown news
लॉकडाउन में भी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद.

By

Published : May 19, 2020, 9:52 PM IST

बेरीनाग: लाॅकडाउन में सरकार से निर्माण कार्य की अनुमति मिलने के बाद क्षेत्र में अवैध खनन जारी है. क्षेत्र के विभिन्न मार्गों और स्थानीय नदियों से अवैध खनन की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी. पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो वाहनों को सीज किया है.

मंगलवार सुबह नायब तहसीलदार पंकज चंदोला को अवैध खनन सामाग्री लाने की शिकायत मिली. शिकायत मिलने पर राजस्व टीम के साथ नायब तहसीलदार बेरीनाग सेराघाट मोटर मार्ग पहुंचे. बेरीनाग सेराघाट मोटर मार्ग में सुगल्याडी बैंड के पास एक टिप्पर में अवैध रूप से रेता भरकर ला रहे वाहन चालक से खनन के अनुमति पत्र दिखाने को कहा. लेकिन वाहन चालक कोई भी कागज नहीं दिखा पाया, जिस पर वाहन को सीज कर दिया गया. वहीं बेरीनाग पुरानाथल मोटर मार्ग में एक पिकअप वाहन गढ़तिर के पास पकड़ा, जिसमें अवैध रेता भरा हुआ था.

यह भी पढ़ें-हरिद्वार: ई-रिक्शा के लिए पुलिस ने बनाया नया नियम, नहीं मानने पर होगी कार्रवाई

वाहन चालक के पास कोई भी कागज नहीं होने पर पिकअप वाहन को सीज कर दिया गया. नायब तहसीलदार ने कहा कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. यदि कहीं भी क्षेत्र में खनन होता है तो उसकी सूचना प्रशासन को देने को कहा. उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा. टीम में राजस्व उप निरीक्षक शिवेन्द्र कुमार, मनीषा बिष्ट सहित आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details