बेरीनाग:गंगोलीहाट कस्बे में पुलिस ने छापा मारकर करीब 600 पेटी अवैध शराब बरामद की है. जिनकी कीमत 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. आचार संहिता के दौरान पकड़ी गई अवैध शराब की अब तक की यह सबसे बड़ी खेप है. अनुमान लगाया जा रहा है कि पंचायत चुनाव के लिए मतदाताओं को लुभाने के लिए इस शराब का इस्तेमाल किया जाना था. अवैध शराब गोदाम पर अभी तक किसी ने भी दावा नहीं किया है.
बता दें, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की गंगोलीहाट के कस्बे में एक गोदाम में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी गई है. इस सूचना पर पिथौरागढ़ उपाधीक्षक राजन रौतेला के नेतृत्व मे पुलिस की एक टीम ने गोदाम पर छापा मारा, लेकिन गोदाम पर ताला लगा पाया. जिसके बाद पुलिस ने बीते साल देशी शराब ठेके के अनुज्ञापी को मौके पर बुलाया गया. साथ ही विगत वर्ष ठेके पर कार्य करने वाले व्यक्तियों और आस-पास के लोगों की मौजूदगी में गोदाम का ताला तुड़वाया गया. पुलिस ने गोदाम ने करीब 600 अवैध शराब की पेटियां बरामद की.