उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आचार संहिता के दौरान मिली अब तक की सबसे बड़ी शराब की खेप, गोदाम से 600 पेटी बरामद - पिथौरागढ़ शराब न्यूज

बेरीनाग में आचार संहिता के दौरान अब तक की सबसे बड़ी शराब की खेप पकड़ी गई है. पुलिस ने छापा मारकर 20 लाख रुपये की शराब पकड़ी है. हालांकि, अभी तक किसी ने भी शराब गोदाम पर दावा नहीं किया है.

बेरीनाग

By

Published : Sep 30, 2019, 8:34 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 11:51 AM IST

आचार संहिता के दौरान मिली अब तक की सबसे बड़ी शराब की खेप, गोदाम से 600 पेटी बरामद

बेरीनाग:गंगोलीहाट कस्बे में पुलिस ने छापा मारकर करीब 600 पेटी अवैध शराब बरामद की है. जिनकी कीमत 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. आचार संहिता के दौरान पकड़ी गई अवैध शराब की अब तक की यह सबसे बड़ी खेप है. अनुमान लगाया जा रहा है कि पंचायत चुनाव के लिए मतदाताओं को लुभाने के लिए इस शराब का इस्तेमाल किया जाना था. अवैध शराब गोदाम पर अभी तक किसी ने भी दावा नहीं किया है.

बता दें, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की गंगोलीहाट के कस्बे में एक गोदाम में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी गई है. इस सूचना पर पिथौरागढ़ उपाधीक्षक राजन रौतेला के नेतृत्व मे पुलिस की एक टीम ने गोदाम पर छापा मारा, लेकिन गोदाम पर ताला लगा पाया. जिसके बाद पुलिस ने बीते साल देशी शराब ठेके के अनुज्ञापी को मौके पर बुलाया गया. साथ ही विगत वर्ष ठेके पर कार्य करने वाले व्यक्तियों और आस-पास के लोगों की मौजूदगी में गोदाम का ताला तुड़वाया गया. पुलिस ने गोदाम ने करीब 600 अवैध शराब की पेटियां बरामद की.

पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब.

पढ़ें- लगातार बारिश से केदारनाथ यात्रा प्रभावित, यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट

पुलिस के मुताबिक शराब के गोदाम पर अभी तक किसी ने भी दावा नहीं किया है. हालांकि, गंगोलीहाट में किसी भी शराब ठेके का आवंटन नहीं हुआ है. पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई शराब आचार संहिता के दौरान अब तक की सबसे बड़ी खेप है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details