उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर, तस्करों पर अंकुश लगाने में नाकाम पुलिस - home delivery of liquor in CO Jodharam Joshi

पिछले दिनों कोटद्वार शहर में बड़ी आपराधिक घटनाएं सामने आने के बाद से लोगों में आक्रोश है. वहीं, नगर में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ लोगों का आक्रोश भी सड़कों पर फूटा. जिसके बाद मामला शांत होते ही सब कुछ पुराने ढर्रे पर लौट आया. पुलिस भी नगर में बढ़ते नशे के काले कारोबार पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है.

कोटद्वार में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर.

By

Published : Sep 2, 2019, 8:42 PM IST

कोटद्वार:शहर में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है. बकायदा यहां शराब तस्करों ने होम डिलीवरी भी शुरू कर दी है. क्षेत्र में ऐसा कोई गली मोहल्ला नहीं है, जहां अवैध शराब की बिक्री नहीं हो रही हो. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस-प्रशासन की शह पर नगर में अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. ऐसे में पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठने लाजमी है.

कोटद्वार में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर.

बता दें कि बीती 7 अगस्त को रेलवे स्टेशन परिसर से एक बच्ची का शव बरामद होने के बाद से लोगों में पुलिस व्यवस्था को लेकर आक्रोश है. वहीं, बीते दिनों नगर में नशे का मुद्दा छाया रहा. वहीं, पुलिस ने शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए कई टीमों का गठन कर छापेमारी का अभियान भी चलाया. लेकिन फिर मामला शांत होते ही फिर नशे का अवैध कारोबार शुरू हो गया.

वहीं, यूपी की सीमा से सटे विभिन्न क्षेत्रों से कोटद्वार में कच्ची शराब की सप्लाई भी जमकर हो रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो सीमा से सटे जंगलों में शराब तस्करों ने अवैध शराब की भट्टियां लगाई हुई हैं, जहां से कोटद्वार क्षेत्र में शराब की सप्लाई बदस्तूर जारी है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की शह पर क्षेत्र में नशे के कारोबार फल-फूल रहा है. जो आपराधिक घटनाओं का मुख्य कारण भी बन रहा है. वहीं, लोगों की बार-बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस प्रशासन क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री को रोकने का केवल आश्वासन देता नजर आ रहा है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.

ये भी पढ़े:प्रदेशभर में याद किये गये खटीमा गोलीकांड के शहीद, मनाई गई 25वीं बरसी

वहीं, इस मामले में कोटद्वार सीओ जोधराम जोशी का कहना है कि अवैध शराब को रोकने के लिए एसडीएम साहब के साथ एक्साइज डिपार्टमेंट फॉरेस्ट विभाग में पुलिस की टीम बनी हुई है. साथ ही लगातार अवैध शराब के कारोबारियों पर छापेमारी की जा रही है. बीते दिनों में काफी शराब पकड़ी भी गई थी. अवैध शराबर के खिलाफ पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details