बेरीनाग: लॉकडाउन में छूट मिलते ही भूमाफिया और खनन माफिया सक्रिय हो गए है. लॉकडाउन में प्रशासन और पुलिस के व्यस्त होने के कारण माफिया खुलेआम अवैध कार्य कर रहे है. बेरीनाग के नाग मंदिर के पास खाली पड़ी जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर मकान बनाना शुरू कर दिया था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची जिला प्रशासन ने अवैध निर्माण कार्य को रुकवाया.
पूरे मामले पर बोलते हुए नायब तहसीलदार पंकज चंदोला ने बताया कि निर्माण कार्य को रोक दिया गया है और अवैध कब्जा करने वालों का पता लगाया जा रहा है. किसी भी हालत में अवैध निर्माण होने नहीं दिया जाएगा. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.