उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में गुलदार का आतंक, आदमखोर की तलाश में शिकारियों की टीम - पिथौरागढ़ में वन विभाग

पिथौरागढ़ में आदमखोर गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है. ऐसे में वन विभाग ने तीन शिकारियों को गुलदार को मारने या पकड़ने के लिए लगा दिया है.

गुलदार का आतंक
गुलदार का आतंक

By

Published : Oct 26, 2020, 6:38 PM IST

पिथौरागढ़: सीमांत इलाकों में आदमखोर गुलदारों के बढ़ते हमलों से वन विभाग सतर्क हो गया है. इसलिए विभाग ने गुलदारों के शिकार के लिए शिकारियों की टीम तैनात कर दी है. इंटरनेशनल शूटर सैयद अली बिन आदी की लीडरशीप में तीन शिकारियों की टीम गुलदार की तलाश कर रही है. लेकिन जंगल के बीच आबादी होने के कारण शिकारियों को खासी दिक्कतें भी हो रही हैं. शिकारियों की टीम अब दिन में आदमखोर को पकड़ने की योजना बना रही है. ठंड बढ़ने के साथ ये माना जा रहा है कि आदमखोर दिन में ही आबादी वाले इलाकों की तरफ रुख करेगा.

आदमखोर की तलाश में जुटी शिकारियों की टीम

पिथौरागढ़ शहर से सटे इलाकों में आतंक का पर्याय बन चुके आदमखोर गुलदार को मारने के लिए शिकारियों का दल लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहा है. शिकारियों ने आदमखोर गुलदार की पहचान कर ली है. मेरठ से पिथौरागढ़ पहुंचे इंटरनेशनल शूटर सैयद अली ने बताया कि जंगल के इलाके में मानव आबादी होने के कारण ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं. मगर जल्द ही आदमखोर को ढेर कर दिया जाएगा.

पढ़ेंः 'लंका' में बनेगा देश का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र, भालू रेस्क्यू केंद्र के लिये भेजे गये प्रस्ताव

वहीं, आदमखोर गुलदार लगातार ग्रामीणों पर हमला कर रहा है. सोमवार को बडोली क्षेत्र में घास काटने गयी महिलाओं पर गुलदार ने हमला बोल दिया था. उन महिलाओं ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. भागने में महिलाओं को चोटें भी आई हैं. वहीं, क्षेत्र में आदमखोर गुलदार के लगातार सक्रिय होने से भय का माहौल बना हुआ है.

इससे पूर्व सुकौली इलाके में शिकारियों ने एक नर गुलदार को ढेर किया था. जबकि छाना क्षेत्र में एक मादा गुलदार को पिंजरे में कैद किया था. गौरतलब है कि आदमखोर गुलदार अब तक इस इलाके में तीन लोगों को अपना शिकार बना चुका है. जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गुलदार के हमले में घायल हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details