पिथौरागढ़: सीमांत इलाकों में आदमखोर गुलदारों के बढ़ते हमलों से वन विभाग सतर्क हो गया है. इसलिए विभाग ने गुलदारों के शिकार के लिए शिकारियों की टीम तैनात कर दी है. इंटरनेशनल शूटर सैयद अली बिन आदी की लीडरशीप में तीन शिकारियों की टीम गुलदार की तलाश कर रही है. लेकिन जंगल के बीच आबादी होने के कारण शिकारियों को खासी दिक्कतें भी हो रही हैं. शिकारियों की टीम अब दिन में आदमखोर को पकड़ने की योजना बना रही है. ठंड बढ़ने के साथ ये माना जा रहा है कि आदमखोर दिन में ही आबादी वाले इलाकों की तरफ रुख करेगा.
पिथौरागढ़ शहर से सटे इलाकों में आतंक का पर्याय बन चुके आदमखोर गुलदार को मारने के लिए शिकारियों का दल लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहा है. शिकारियों ने आदमखोर गुलदार की पहचान कर ली है. मेरठ से पिथौरागढ़ पहुंचे इंटरनेशनल शूटर सैयद अली ने बताया कि जंगल के इलाके में मानव आबादी होने के कारण ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं. मगर जल्द ही आदमखोर को ढेर कर दिया जाएगा.