पिथौरागढ़:जिला मुख्यालय से सटे इलाकों में पिछले दो महीनों से आदमखोर गुलदार का आतंक बना हुआ है. जंगलों में घास और चारा इकट्ठा करने वालों पर गुलदार लगातार हमले कर रहा है. लाख कोशिशों के बावजूद वन विभाग लोगों को गुलदार के आतंक से मुक्ति नहीं दिला पा रहा है.
वन विभाग ने गुलदार को मारने के लिए इंटरनेशनल शूटर सैयद अली बिन हादी को भी मैदान में उतारा था. पांच दिन से वे गुलदार की तलाश कर रहे थे. लेकिन उन्हें कोई सफतता नहीं मिली है. मंगलवार को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए वे वापस लौट गए हैं. प्रशासन ने दावा किया है कि गुलदार को पकड़ने के लिए फिर से अभियान शुरू किया गया है. शिकारियों के वापस जाने के बाद अब वन विभाग गुलदार को पकड़ने के लिए नई योजना बना रहा है.