उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: मिशन आदमखोर गुलदार हुआ फेल, पांच दिन बाद बैरंग लौटे शिकारी - पिथौरागढ़ में गुलदार ने कई लोगों पर किया हमला

शिकारियों के जाने के बाद वन विभाग ने आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए नई योजना बनाई है. ये आदमखोर गुलदार अभी तक तीन लोगों को अपना निवाला बना चुका है.

pithoragarh
गुलदार के शिकार की तलाश में शिकारी

By

Published : Nov 4, 2020, 11:59 AM IST

पिथौरागढ़:जिला मुख्यालय से सटे इलाकों में पिछले दो महीनों से आदमखोर गुलदार का आतंक बना हुआ है. जंगलों में घास और चारा इकट्ठा करने वालों पर गुलदार लगातार हमले कर रहा है. लाख कोशिशों के बावजूद वन विभाग लोगों को गुलदार के आतंक से मुक्ति नहीं दिला पा रहा है.

वन विभाग ने गुलदार को मारने के लिए इंटरनेशनल शूटर सैयद अली बिन हादी को भी मैदान में उतारा था. पांच दिन से वे गुलदार की तलाश कर रहे थे. लेकिन उन्हें कोई सफतता नहीं मिली है. मंगलवार को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए वे वापस लौट गए हैं. प्रशासन ने दावा किया है कि गुलदार को पकड़ने के लिए फिर से अभियान शुरू किया गया है. शिकारियों के वापस जाने के बाद अब वन विभाग गुलदार को पकड़ने के लिए नई योजना बना रहा है.

पढ़ें-आतंक से लोगों निजात दिला रहे इंटरनेशनल शूटर हादी, विरासत में मिला हंटिंग का शौक

वहीं कांग्रेसी नेता भी वन विभाग और सरकार के खिलाफ इस मामले में आंदोलन कर रहे हैं. कांग्रेस गुलदार के हमले में मारे गए लोगों के परिजनों और घायल को मुआवजा देने की मांग कर रही है. बता दें कि गुलदार के हमले में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है. छह से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. गुलदार जंगलों में घास काट रही महिलाओं को अपना शिकार बना रहा है. शाम होते ही लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details