उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़तिर गांव में अचानक भरभरा कर गिरा मकान का हिस्सा, दो कमरे क्षतिग्रस्त

बेरीनाग तहसील के गढ़तिर गांव में दो मंजिला मकान का पिछला हिस्सा भरभरा कर गिर गया. जिससे दो कमरे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

Berinag
बेरीनाग के गढ़तिर गांव में अचानक गिरा मकान

By

Published : Jul 13, 2020, 7:26 PM IST

बेरीनाग: गढ़तिर गांव में रविवार देर शाम लक्ष्मण सिंह का दो मंजिला मकान का पिछला हिस्सा अचानक भरभरा गिर गया. जिससे दो कमरे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और कमरों के अंदर रखा खाद्य सामग्री और अन्य सामान मलबे में दब गया. घटना के समय लक्ष्मण सिंह के घर के पांच सदस्य घर के बाहर आंगन में बैठे थे और जानवर भी बाहर बंधे हुए थे. जिससे बड़ी घटना होने से बच गयी.

वहीं, सूचना मिलते ही एसडीएम बीएस फोनिया ने राजस्व टीम को मौके पर भेजा. राजस्व उप निरीक्षक अजंता दुग्ताल ने बताया कि तहसील मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर गढ़तिर गांव में एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ है. जिसका आकलन किया जा रहा है. साथ ही परिवार को गांव में अन्य जगह शिफ्ट कर दिया गया है और आपदा मानकों के तहत परिवार की मदद की जा रही है.

पढ़े-गंगा में दीपदान कर कानपुर पुलिस के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

एसडीएम बीएस फोनिया ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सभी राजस्व उप निरीक्षकों से अपने-अपने क्षेत्रों में बने रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं कोई भी घटना होने पर तत्काल आपदा कंट्रोल रूम में सूचना दर्ज कराने को कहा गया है. इसके अलावा तहसील क्षेत्र के सभी विभागों के अधिकारियों से 24 घंटे अपने मोबाइलों को ऑन रखने और बिना किसी सूचना के तहसील मुख्यालय न छोड़ने के आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details