बेरीनाग: विकासखंड बेरीनाग के नागिला गांव में बुधवार देर रात को तारा जोशी पत्नी मोहन चन्द्र जोशी ने मकान में आग लग गयी. अज्ञात कारणों से आग लगने से आठ कमरों का मकान जलकर राख हो गया. घटना देर रात की होने के कारण ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन घर के अंदर रखा हुआ रसोई गैस का सिलेंडर फटने के बाद आग ने विकराल रूप ले लिया.
जानकारी के मुताबिक गौशाला में बंधी नौ बकरी और एक बैल जिंदा जल गए, जबिक एक भैंस और एक गाय झुलस गई. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने राजस्व निरीक्षक और उप निरीक्षक के नेतृत्व में राजस्व टीम को भेजा. तब तक पूरा मकान जल गया. घर के अंदर रखी हुई खाद्य सामाग्री, जेवरात व आवश्यक दस्तावेज जलकर खाक हो गये.
कानूनगो सुरेश पंत और राजस्व उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि क्षति का आंकलन किया जा रहा है. आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है. मानकों के अनुसार प्रभावित परिवार को मुआवजा दिया जायेगा.
ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने नागिला गांव जाकर प्रभावित परिवार को ढांढस बंधाया. साथ ही सरकार और विकासखंड की और मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. जिला पंचायत सदस्य ज्योति जोशी और क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता कार्की ने प्रभावित परिवार को शीघ्र मदद दिलाने की मांग की है.