पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में सड़कों का हॉटमिक्स का कार्य बुधवार से शुरू हो गया है. केन्द्र से मिली 9 करोड़ की धनराशि से 41 किलोमीटर सड़कों का हॉटमिक्स होना है. पहले चरण में शहर के भीतर की सड़कों का हॉटमिक्स होना है. जबकि, दूसरे चरण में शहर को जोड़ने वाली सभी सड़कों में सुधार किया जाएगा. केन्द्र से मिली इस मदद से पिथौरागढ़ विधानसभा के साथ डीडीहाट विधानसभा के भी कुछ हिस्सों में हॉटमिक्स होगा.
पिथौरागढ़ शहर की आंतरिक सड़कों में पीडब्ल्यूडी ने बुधवार से हॉटमिक्स का कार्य शुरू कर दिया गया है. हॉटमिक्स कार्य का शुभारंभ जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने किया. इस मौके पर मौजूद जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने पिथौरागढ़ नगर की सड़कों के हॉटमिक्स कार्य के लिए स्थानीय विधायक चंद्रा पन्त के साथ ही राज्य सरकार का आभार जताया.