बेरीनाग: सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने पिछले दिनों जिला मुख्यालय में निर्माण कार्यों में गुणवत्ता ठीक करने के आदेश सभी विभागों को दिये थे. एनएच और लोनिवि के जिले में हो रहे कार्यों पर नारजगी जताई थी. सीएम के देहरादून पहुंचते ही आदेशों की अधिकारियों ने खुले आम धज्जियां उड़ाना शुरू कर दिया है. इसकी एक बानगी गंगोलीहाट राईआगर मोटर मार्ग पर देखने को मिल रही है. एनच309 में 19 करोड़ कि लागत से सड़क सुधीकरण कार्य और हाटमिक्स में जमकर अनियमितता बरती जा रही है.
सड़क के सुधारीकरण और हॉटमिक्स की शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने डीएम से भी की. जिसके बाद जांच के आदेश अधिकारियों को दिये गये, लेकिन ये जांच भी फाइलों में दबकर रह गयी. गंगोलीहाट के सामाजिक कार्यकर्ता आदित्य महरा ने बताया पूर्व में मार्ग को ठीक करने को लेकर चक्का जाम और आन्दोलन भी किया था, लेकिन अब निर्माण कार्य की गुणवत्ता और भी खराब हो रही है. आदित्य माहरा ने बताया कि राईआगर से गुप्तडी गंगोलीहाट मोटर मार्ग में एनएच के द्वारा 19 करोड़ की लागत से स्कॉन गाजियाबाद कम्पनी द्वारा किया जा रहा है.
पढ़ें-HNB छात्र संघ चुनाव: ग्रीवांस सेल की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं छात्र नेता, कोर्ट जाने की दी चेतावनी
यह कार्य शुरू से विवादों में रहा है. हालत यह हो गये है 24 घंटे पालाग्रस्त वाली सड़क हॉटमिक्स की जा रही है. यहां हॉटमिक्स 12 घंटे में ही उखड़ गया. 15 किलोमीटर दूर हॉटमिक्स प्लांट से हॉटमिक्स के लिए सामाग्री ले जाई जा रही है. ठंड के मौसम होने के बाद एकदम कम तापमान में हॉटमिक्स किया जा रहा है. ना प्लांट में कोई जिम्मेदार अधिकारी है ना जहां पर हॉटमिक्स स्थल पर.