बेरीनाग:पांखू के पाली मसूरिया के 24 साल के होशियार सिंह रावत सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं. शनिवार को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) के पासिंग आउट परेड में पांखू के होशियार सिंह रावत को लेफ्टिनेंट का रैंक मिला. जिसके बाद पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई. सैनिक पृष्ठभूमि में पले-बढ़े होशियार सिंह रावत के दादा 16 कुमाऊं रेजिमेंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वहीं, होशियर के पिता हर्ष सिंह रावत कुमाऊं स्कॉउट रेजीमेंट में 2008 में नायक पद से रिटायर हुए हैं.
होशियार सिंह रावत पिथौरागढ़ से इंटरमीडिएट करने के बाद जीबी पंत पौड़ी से 2018 में बीटेक का कोर्स किया. उसी साल सीडीएस की परीक्षा पास कर अपने दादा तथा पिता के सपने को साकार किया. शनिवार को ओटीए चेन्नई की पासिंग आउट परेड में 181 जेंटलमैन कैडेट्स और 49 महिला कैडेटों को कमीशन दिया गया.