उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: प्रशासन की नजर में रहेंगे होम क्वॉरंटाइन लोग, 24 घंटे होंगे मॉनिटर - people will be monitor 24 hours

पिथौरागढ़ में होम क्वॉरंटाइन किए गए लोगों पर नजर रखने के लिए अलग से कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है.

corona
प्रशासन की नजर में रहेंगे होम क्वॉरंटाइन लोग

By

Published : Apr 6, 2020, 6:59 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 7:54 PM IST

पिथौरागढ़: कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पिथौरागढ़ में कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम में चौबीसों घंटे 24 कर्मचारियों की तैनाती होगी. जो जिले में होम क्वॉरंटाइन किए गए लोगों पर नजर रखेंगे. ये कर्मचारी होम क्वॉरंटाइन लोगों से फोन पर बात कर वास्तविक जानकारी लेते रहेंगे. जिले में लॉकडाउन के दौरान करीब 31 सौ लोग बाहर से आए हैं, जिनकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम के जरिए होगी.

प्रशासन की नजर में रहेंगे होम क्वॉरंटाइन लोग.

पिथौरागढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण की जानकारी के लिए 24X7 की तर्ज पर अलग जिला कंट्रोल रूम पहले से ही काम कर रहा है. 05964-226326, 228050 के साथ-साथ टोल फ्री नंबर 1950 और 104 पर कॉल कर आप जिला प्रशासन से मदद या जानकारी पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:सरकार के सभी दावे फेल, लॉकडाउन की वजह से 25 फीसदी महंगे हुए घरेलू सामान

जिलाधिकारी के मुताबिक कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बाहर से आ रहे व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. कंट्रोल रूम क्वॉरंटाइन लोगों के स्वास्थ्य पर भी नजर रखे हुए है. यदि किसी को कई दिक्कत आती है, उसका स्वास्थ्य विभाग परीक्षण कर जरूरी कदम उठाएगा. होम क्वॉरंटाइन लोगों की जानकारी ब्लॉक रिस्पॉन्स टीम के माध्यम से संबंधित ग्राम प्रधान, आशा तथा राजस्व उपनिरीक्षक आदि के माध्यम से ली जा रही है.

Last Updated : Apr 6, 2020, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details