पिथौरागढ़: कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पिथौरागढ़ में कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम में चौबीसों घंटे 24 कर्मचारियों की तैनाती होगी. जो जिले में होम क्वॉरंटाइन किए गए लोगों पर नजर रखेंगे. ये कर्मचारी होम क्वॉरंटाइन लोगों से फोन पर बात कर वास्तविक जानकारी लेते रहेंगे. जिले में लॉकडाउन के दौरान करीब 31 सौ लोग बाहर से आए हैं, जिनकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम के जरिए होगी.
पिथौरागढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण की जानकारी के लिए 24X7 की तर्ज पर अलग जिला कंट्रोल रूम पहले से ही काम कर रहा है. 05964-226326, 228050 के साथ-साथ टोल फ्री नंबर 1950 और 104 पर कॉल कर आप जिला प्रशासन से मदद या जानकारी पा सकते हैं.