देहरादून: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के चलते 25 नवंबर को मतदान के दिन अवकाश घोषित किया गया है. निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में आदेश जारी किया था. जिसके बाद जिलाधिकारी ने 25 नवंबर को छुट्टी की घोषणा की है.
मतदान के दिन निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी उप कोषागार, कोषागार, शासकीय, अर्द्धशासकीय, अशासकीय कार्यालय, स्कूल, कॉलेज और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे ताकी यहां काम करने वाले लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.