बेरीनागःआगामी 9 और 10 मार्च को रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा. जिसे लेकर तैयारियों जोरों पर हैं. हालांकि, कई जगहों पर अभी से ही होली मनाई जा रही है. इसी कड़ी में पिथौरागढ़ जिले के विभिन्न जगहों पर भी होली की धूम मची हुई है, लेकिन मौसम के एकाएक बदलाव से सूबे में बारिश और बर्फबारी हो रही है. जिसका असर होली पर भी पड़ रहा है. जिससे कई जगह होली का जश्न फीका हो रहा है.
होली शुरू होने से पहले ही मौसम ने दिखाए अपने तेवर होली का त्योहार शुरू होते ही मौसम ने अपने तेवर तल्ख कर दिए हैं. शुक्रवार को दोपहर से शुरू हुई बारिश से होली का रंग फीका कर दिया है. इसके बावजूद कई जगहों पर बैठकी होली का आयोजन किया गया. इसी क्रम में चौकोड़ी में भी हिमालया नारी संस्थान में महिलाओं ने बैठकी होली का आयोजन किया. जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने शिरकत की. जिसमें महिलाओं ने नाच-गाकर होली मनाई.
ये भी पढ़ेंःबारिश और कड़ाके की ठंड के बाद भी होली रंग महोत्सव की धूम, दिखी कुमाउंनी खड़ी होली की झलक
वहीं, विभिन्न स्कूलों में भी होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. स्कूली बच्चों ने होली का जमकर आनंद लिया. जबकि, ग्रामीण क्षेत्रों में होली मनाई गई. विकासखंड पांखू, कांडेकिरोली, राईआगर, बटलागांव, चैड़मन्या और पुरानाथल समेत कई क्षेत्रों में होली की धूम मची हुई है. वहीं, होली और बारिश के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है.
होली का जश्न मनाती महिलाएं. उधर, गंगोलीहाट में स्व. मुन्नी बिष्ट की स्मृति में होली मिलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न गांवों के होली दलों ने पहुंचकर होली गीतों की प्रस्तुति दी. जिसमें कुंजनपुर की पुरुष और महिला होली दल को प्रथम स्थान मिला. पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खजान चंद गुड्डू ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति को पहचानने में मदद मिलेगी.