उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पटाखों-चाइनीज सामानों में देवी-देवताओं की फोटो से हिंदूवादी संगठन खफा

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कुछ अराजक तत्व जानबूझकर हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

हिन्दूवादी संगठनों ने जताया विरोध
हिन्दूवादी संगठनों ने जताया विरोध

By

Published : Nov 13, 2020, 11:28 AM IST

Updated : Nov 13, 2020, 1:35 PM IST

पिथौरागढ़: देवी-देवताओं के चित्र लगे पटाखों पर हिंदूवादी संगठनों ने प्रतिबंध लगाने की मांग की है. पिथौरागढ़ डीएम ऑफिस के आगे प्रदर्शन कर हिन्दूवादी संगठनों ने अपना विरोध भी जताया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पटाखों में देवी-देवताओं के चित्र होने से उनकी भावनाएं आहत होती हैं, जिसे रोकने की जरूरत है.

पटाखों-चाइनीज सामानों में देवी-देवताओं की फोटो से हिंदूवादी संगठन खफा.
पटाखों और चाइनीज वस्तुओं में देवी-देवताओं के फोटो लगाने से हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश है. हिंदूवादी संगठनों ने देवी-देवताओं की फोटो लगे पटाखों और चाइनीज वस्तुओं के खिलाफ पिथौरागढ़ डीएम कार्यालय में प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कुछ अराजक तत्व जानबूझकर हिंदूओं की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पढ़ें-देहरादून: रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने दो ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी, कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द

उन्होंने कहा कि पटाखों और अन्य वस्तुओं में देवी-देवताओं के चित्रों को प्रकाशित किया गया है, जो सरासर गलत है. इससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही है. हिंदूवादी संगठनों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बाजार में बिक रहे देवी-देवताओं के चित्र लगे पटाखों और अन्य सामाग्री पर रोक लगाने की मांग की है.

Last Updated : Nov 13, 2020, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details