पिथौरागढ़: सीमांत जिले में किसानों की आय बढ़ाने के लिए हिलांस आउटलेट ऑनलाइन बाजार मुहैया करा रहा है. अब किसानों के उत्पाद हिलांस आउटलेट ऐप के जरिये घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. अभी तक इन उत्पादों की पिथौरागढ़ शहर में ही डिलीवरी हो रही थी. मगर अब राज्य भर में कहीं भी ऐप के जरिए आप जैविक उत्पादों को ऑर्डर कर सकते हैं, जो निर्धारित समय पर बिना डिलीवरी चार्ज के आपके घर पहुंच जाएंगे.
एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के तहत पिछले 3 वर्षों से पिथौरागढ़ जिले के किसानों के उत्पाद हिलांस ब्रांड नाम से बेचे जा रहे हैं. कोरोना काल में बाजार बंद होने के कारण किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा. मगर भविष्य में किसानों को नुकसान न हो इसके लिए हिलांस आउटलेट ऐप तैयार किया गया है. इस ऐप के जरिये जहां उपभोक्ताओं को घर बैठे जैविक उत्पाद आसानी से मिल जाएंगे, वहीं काश्तकारों को अपने उत्पादों का बेहतर मूल्य मिल सकेगा.
पढ़ें-लापरवाह डॉक्टरों पर जमकर बरसे सतपाल महाराज, लगाई क्लास