उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उच्च शिक्षा मंत्री ने महाविद्यालय में बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास - बेरीनाग महाविद्यालय पहुंचे धन सिंह रावत

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत बेरीनाग महाविद्यालय पहुंचे. महाविद्यालय पहुंच उन्होंने महाविद्यालय परिसर में बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास किया. धन सिंह रावत के कॉलेज पहुंचने पर स्टाफ और स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

dr. dhan singh rawat in berinag pithoragarh updates
बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास.

By

Published : Oct 10, 2020, 9:56 AM IST

बेरीनाग:अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत बेरीनाग महाविद्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने महाविद्यालय परिसर में रूसा के तहत दो करोड़ की लागत से बन रहे बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास किया. इस दौरान धन सिंह रावत ने महाविद्यालय में चारदीवारी निर्माण, स्मार्ट क्लास, फर्नीचर, शौचालय, खेल सामाग्री, पुस्तकालय, प्रयोगशाला और कॉलेज में वाईफाई की सुविधा हेतु धनराशि अवमुक्त करने के निर्देश दिए.

बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास.

इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि महाविद्यालय के विकास में धन की कोई भी कमी आड़े नहीं आएगी. साथ ही बेरीनाग महाविद्यालय को आदर्श महाविद्याय बनाया जायेगा. उन्होंने महाविद्यालय को स्वच्छ और नशामुक्त रखने की भी अपील की.

यह भी पढे़ं-उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

वहीं, इससे पूर्व विधायक मीना गंगोला ने गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न मांगों को मंत्री के सम्मुख रखा. जिस पर उच्च शिक्षा मंत्री ने सभी मांगों को स्वीकृत करने की बात कही. वहीं, धन सिंह रावत के कॉलेज पहुंचने पर स्टाफ और स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details