उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: एसपी ऑफिस के सामने तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को मारी टक्कर - कार की चपेट में आने से चार लोग घायल

घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों घायलों को डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.

Pithoragarh
घटना स्थल की तस्वीर

By

Published : Dec 3, 2020, 5:48 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 7:44 PM IST

पिथौरागढ़: एसपी ऑफिस के सामने तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को टक्कर मार दी. इसके अलावा तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी अन्य चार कारों और एक बाइक भी टकराई. कार की टक्कर लगने से घायल हुए चारों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें से दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. कार चालक नशे में था. इसकी वजह उसका नियंत्रण खो गया है. कार की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार के सेफ्टी बलून भी खुल गए थे. जिस वजह से कार चालक की जान बच गई है.

तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को मारी टक्कर.

जानकारी के मुताबिक, लोधियागैर निवासी किशना राम अपने एक साथी के साथ नशे में धुत होकर गुप्ता चौराहे से ऐंचोली की तरफ जा रहा था. तभी एसपी ऑफिस के पास किशना राम का नियंत्रण खो गया उसने सड़क वहां से गुजर रहे राहगीरों को टक्कर मार दी.

हादसे में घायल हुए लोगों के नाम

पिथौरागढ़ निवासी प्रदीप सामन्त, प्रकाश सामन्त, धन सिंह और कपिल देव कार की चपेट में आने से घायल हो गए. चारों घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है. घायल धन सिंह के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Last Updated : Dec 3, 2020, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details