पिथौरागढ़: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बनी हाई पॉवर कमेटी ने घाट से पिथौरागढ़ के बीच बन रहे ऑलवेदर रोड का निरीक्षण किया. टीम ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर ऑलवेदर रोड से हो रहे पर्यायवर्णीय नुकसान की जानकारी भी ली. इस दौरान टीम ने डम्पिंग जोन के बजाय सड़क के मलबे को नदी में डालने और नियमों के विरुद्ध सड़क की कटिंग को लेकर नाराजगी जताई.
हाई पॉवर कमेटी ने कार्यदायी संस्था को मलबे के निस्तारण के निर्देश भी दिए. वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की हाई पॉवर कमेटी ने पर्यावरणीय और सामाजिक पहलुओं पर पड़ रहे प्रभावों के मद्देनजर पिथौरागढ़ में स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. स्थानीय लोगों ने टीम को ऑलवेदर रोड के कार्य से उत्पन्न हो रही सामाजिक और पर्यावरणीय समस्याओं से रूबरू कराया . स्थानीय लोगों ने कहा कि ऑलवेदर रोड के मानकों की अनदेखी हो रही है, जिससे पर्यावरण के साथ स्थानीय लोग भी प्रभावित हो रहे हैं.